मासूम के दिल के इलाज की जिम्मेदारी उठाएंगे अडानी

लखनऊ।  लखनऊ के सरोजनीनगर में रहने वाली चार साल की मासूम मनुश्री के इलाज का खर्च  गौतम अदाणी ने उठाने की जिम्मेदारी ली है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। अदाणी ने ट्वीट कर कहा कि मनुश्री जल्द ही ठीक हो जाएगी। मैंने अदाणी फाउंडेशन को उनके परिवार से संपर्क करने और हर संभव मदद कराने के लिए कहा है। वो जल्द ही स्कूल लौटेगी और अपने दोस्तों के साथ खेलेगी।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सरोजनीनगर की रहने वाली मनुश्री के दिल में छेद है। उसका ऑपरेशन लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में होना है जिसका खर्च करीब 1.25 लाख रुपये आएगा।

मनुश्री गरीब परिवार से है इसलिए उसके परिजन ये खर्च नहीं उठा सकते हैं। बचपन से ही उसके दिल में छेद है जो कि समय के साथ बड़ा हो गया है।सोशल मीडिया में आई खबरों के बाद उद्योगपति अदाणी आगे आए हैं और इलाज के लिए पूरी मदद का भरोसा दिलाया है। अदाणी की इस पहल पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफ की है और उनका स्वागत किया है।

Leave a Reply