नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार चौथे दिन मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया । राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता मंगलवार सुबह 321 के एक्यूआई के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सफर यानी वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली द्वारा जारी सुबह 6 बजे के डेटा के मुताबिक मुताबिक, एनसीआर की हवा भी काफी खराब हो चुकी है। नोएडा में बहुत खराब श्रेणी में 354 का एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 326 पर रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
वहीं, अन्य जगहों की बात करें तो सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, धीरपुर का एक्यूआई 319 दर्ज किया, लोधी रोड का 317, दिल्ली एयरपोर्ट (टी 3) का एक्यूआई 323 दर्ज किया, जबकि मथुरा रोड का एक्यूआई 338 और पूसा का 322 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय का एक्यूआई 336 था, जबकि आईआईटी दिल्ली का एक्यूआई 292 खराब श्रेणी में था. इतना ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर दिखाई दी।