मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी

मोरबी (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मोरबी घटना में घालय हुए लोगों से मिलें। पीएम मोदी उन परिवरों से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया हैं। इस दुख की घड़ी में जब पीएम मोदी मोरबी जा रहे हैं ऐसे में एक ऐसी तस्वीर सामने आयी हैं जो समाज का एक अलग चेहरा सामने आती हैं। तस्वीरें देखकर एक बात फिर से साफ होती है कि आम इंसान शायद कोई मोल ही नहीं रखता हैं। जिस अस्पताल में मोरबी दुर्घटना नें घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है वह पर नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले साफ-सफाई की जा रही हैं , नयी टाइले लगवायी जा रही हैं, अस्पताल में रंगाई-पुताई का काम चल रहा हैं। दुख की घड़ी को सियासी रंग देने के लिए पीएम के दौरे से पहले विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और दावा किया है कि यह तस्वीरें उस अस्पताल की है जहां पर  मोरबी घटना में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और इस अस्पताल में पीएम मोदी विजिट करने वाले हैं। ऐसे में रातोंरात अस्पताल को चमकाया जा रहा हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के, पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए मोरबी के सरकारी अस्पताल का दौरा करने के मद्देनजर उसे रातोंरात चमका दिया गया। मोदी मंगलवार को अस्पताल आएंगे। इसके मद्देनजर मजदूरों को 300 बिस्तर वाले अस्पताल के एक हिस्से को साफ करते तथा पेंट करते हुए देखा गया। यह अस्पताल भूतल के साथ दो मंजिला बना हुआ है। एक चिकित्सक ने बताया कि मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल पुल के टूटने की घटना में घायल हुए छह लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है जबकि चार से पांच अन्य घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Leave a Reply