मोदी का केदारनाथ से हिमाचल को पैगाम !

देहरादून ।बाबा केदार के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

 

प्रधानमंत्री उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। नरेंद्र मोदी इस बार भी अपने खास पहनावे में नजर आए।

मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर उन्होंने जनता का अभिभावदन स्वीकार किया। उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहकर पीएम मोदी इस पहुंचे हैं। 

चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे।इसके बाद वह सीमांत गांव माणा के लोगों को संबोधित भी करेंगे। माणा गांव के लोगों में मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है।

केदारनाथ से 11:20 मिनट पर MI-17 से बद्रीनाथ हेलीपड पहुंचेंगे पीएम मोदी
12 बजे भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
12:30 मिनट पर माणा गांव में जनसभा कों सम्बोधित करेंगे पीएम
1:45 बजे पीएम हेमकुण्ड रोपवे का शिलान्यास करेंगे पीएम
केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी विकास कार्यो का लें रहें हैं जायजा

Leave a Reply