10 और पर्वतारोहियों के शव बरामद

देहरादून। उत्तरकाशी जिले के डोकरानी बामक ग्लैशियर क्षेत्र में चल रहा तलाश व बचाव कार्य के 6वें दिन 10 और शवों को रविवार को मातली हेलीपैड में लाया गया। वायु सेना के हेलीकॉप्टर से 10 शवों को बचाव कर मातली आईटीबीपी कैम्प हेलीपैड लाया गया है। सभी शवों की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा कर ली गई है ।

तीन दिन में अब तक कुल मिलाकर 21 शवो को डोकरानी बामक ग्लैशियर से बचाव कर परिवार प्रशासन द्वारा पहचान कर ली गयी है। इस घटना से शवों की पहचान करने पहुंचे परिजनों के रो रो कर बुरा हाल है।

आज मातली लाए गए शवों में रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक) ,सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल,अमित कुमार शॉ बंगाल ,अतुनधर दिल्ली, गोयल अर्जुन गुजरात,अंशुल कैनथाला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभंम सिंह कानपुर यूपी,कपिल पंवार उत्तरकाशी ,नरेन्द्र सिंह पौड़ी उत्तराखंड के रूप में परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि मातली लाए गए शवों की पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बचाव अभियान की लगातार निगरानी की जा रही है। सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,निम बचाव व तलाश अभियान में लगे हुए हैं।

Leave a Reply