पांच शहरों में दुग्ध उत्पादन कंपनी शुरु की जायेंगी योगी सरकार

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए महिला सामर्थ्य योजना की शुरुआत की है। इसके तहत बलनी मिल्क की तर्ज पर पांच शहरों में दुग्ध उत्पादन कंपनी शुरु की जायेंगी।
राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी देते बताया गया कि महिला सामर्थ्य योजना के तहत रायबरेली, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज और लखनऊ में मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी शुुुरु करने के लिये 200 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। सरकार का दावा है कि इससे प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, वहीं प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
इस योजना के तहत रायबरेली, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज और लखनऊ में पांच मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही प्रदेश में सहकारिता पर आधारित मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की संख्या सात हो जायेगी। बलिनी और काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी समेत पांच नयी कंपनियाें द्वारा अगले पांच वर्षों

Leave a Reply