कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात कानपुर जिले में हुयी दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों से हैलट अस्पताल में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली और प्रदेश वासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता ही सड़क हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है, इसलिये लोग मालवाहक वाहनों से यात्रा कदापि न करें।
योगी ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दोनों सड़क हादसों के घायलों से मिलकर हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। कल देर शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की जान चली गई।
उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि शोक संतप्त परिवारों के साथ उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। ज्ञात हो कि कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में कल रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दूसरी दुखद घटना आज तड़के 3 बजे हुई है। इसमें विंध्याचल धाम की ओर प्रस्थान कर रहे श्रद्धालुओ के लोडर पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में भी 05 मौतें हुई हैं। योगी ने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज इसी अस्पताल में हो रहा है।
अस्पताल की टीम पूरी तत्परता से इलाज में लगी है। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना भी घायलों का हालचाल जानने के लिये मुख्यमंत्री के साथ यहां पहुंचे। योगी ने कहा, जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ संवेदना जताने के लिए ही मैं और विधान सभा अध्यक्ष जी यहां पहुंचे हैं। सरकार ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए हैं।
जागरुकता ही ऐसी घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने अपनी संवेदनायें व्यक्त की हैं। पीड़ति परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।