मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में बने विशेष बाड़े में नामीबिया से हवाई मार्ग से लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोड़ा है। इस दौरान पीएम मोदी से खुद चीतो के बॉक्स को मशीन के द्वारा अपने हाथों से खोला और चीतो को जंगल में छोड़ा।
नामीबिया से आठ चीते अपने नए घर, मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में पहुंचे हैं, जहां उन्हें भारत में बिल्ली के समान पुन: पेश करने के कार्यक्रम के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिहा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने चीतो की तस्वीरें भी खींची। चीतों के साथ विमान भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा संचालित ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर सुबह 8 बजे से कुछ देर पहले पहुंचा।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यवस्था की देखरेख की क्योंकि चीतों को वायु सेना के हेलिकॉप्टर में ले जाया गया, जो उन्हें कुनो नेशनल पार्क में ले गये थे। 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था।