देहरादून। गढ़वाल मंडल में 19 अगस्त की रात्रि में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त भवनों के मलवे से तीन शव बरामद हुए हैं। बचाव अभियान कार्य अभी भी जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों में पुल बहने अथवा मकान ढहने के कारण 13 लोग लापता हो गए थे।
इनमें से तीन के शव आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा नागरिक पुलिस के संयुक्त बचाव अभियान के दौरान मिले। उन्होंने बताया कि देहरादून के सरखेत, मालदेवता में लापता पांच लोगों में से आज सरखेत में तीन शवों की बरामदगी हुई है।
जिनकी पहचान राजेन्द्र पुत्र रंणजीत, निवासी जैंदवाड़ी, टिहरी गढ़वाल, सुरेन्द्र पुत्र बीर सिंह, निवासी ग्राम चिपल्डी जैंदवाड़ी तथा विशाल पुत्र रमेश निवासी भैंसवाड़ा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, मृतकों का पोस्टमार्टम मौके पर ही करके शवों को परिजनों के सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी रहेगा।