आईटीबीपी जावानों ने 75 चोटियों पर किया एक साथ आरोहण

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में देशभर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों कड़ी में भारत-तिब्ब त सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आज अमृतारोहण अभियान का आयोजन किया गया।

आजादी के 75 वर्ष के आलोक में आईटीबीपी ने अपनी 75 सीमा चौकियों के नजदीक 75 ऐसी चोटियों को चिह्नित किया गया और आज सुबह 7 बजे इनपर एक साथ आरोहण कर लिया है।

इन 75 चोटियों में 33 चोटियां लद्दाख में, 16 चोटियां उत्तऔराखंड में, 11 चोटियां सिक्किम में, 10 चोटियां हिमाचल प्रदेश में और 05 चोटियां अरूणाचल प्रदेश में स्थित हैं, जिन पर आज बल के हिमवीरों ने एक साथ आरोहण कर तिरंगा फहराने का अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। इनमें सबसे ऊँची चोटी 18,800 फीट पर सिक्किम में स्थित है। पर्वतारोहण के क्षेत्र में आईटीबीपी का विशेष कीर्तिमान है।

आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आईटीबीपी द्वारा भारत-चीन सीमा पर एक 75 दिवसीय रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल (एलआरपी) अमृत का भी आयोजन किया जा रहा है। अमृत रिले एलआरपी 1 अगस्ते, 2022 को लद्दाख के काराकोरम पास से शुरू हुई थी और अपनी 75 दिन की यात्रा पूरी करते हुए 14 अक्टूिबर, 2022 को अरूणाचल प्रदेश के जाचेप ला में समाप्तु होगी। इस दौरान यह लगभग 7,575 किमी. की दूरी तय करेगी।

Leave a Reply