नई दिल्ली । राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की वृद्धि की है। इससे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है।
ट्वीट में बताया गया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 31 फ़ीसदी के स्थान पर 34 फ़ीसदी करने का निर्णय लिया है।
मख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ का एक बयान भी साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है। इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।