हल्द्वानी । लालकुआं कोतवाल संजय कुमार की एक टीम ने हल्दूचौड़ में एक अल्टो कार से दो युवकों को 92 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी झनकट (खटीमा) और एक हल्द्वानी का रहने वाला है। पुलिस ने कार सीज कर दी है।
बुधवार को कोतवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार संख्या यूए४डी-1243 की तलाशी लेने पर 92 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने कार सवार दो युवकों अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल, बनभूलपुरा हल्द्वानी और शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी उलधन झनकट, खटीमा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहे मूलरूप से बहेड़ी निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ राजू काली से इंजेक्शन खरीदकर जाते हैं और महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित वसीम को भी वांछित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस पकड़े गये आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।