शिवसेना के 12 सांसदों ने की लोकसभा में नेता सदन बदलने की मांग

नयी दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।  अब सांसद भी बागी तेवर में दिखा रहे हैं। लोकसभा के 12 सांसदों ने भी बगावती रूख अपनाते हुए विनायक राउत की जगह राहुल शेवाले को सदन में पार्टी का नेता बनाने की मांग की है।

शिव सेना के 12 सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर यह मांग की। उन्होंने इस बारे में एक पत्र भी सौंपा है जिसमें श्री राहुल शेवाले को सदन में नेता बनाने तथा भावना गवली को मुख्य सचेतक रखने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि शिव सेना के दो तिहाई से अधिक विधायकों की बगावत के बाद अब लोकसभा सांसदों ने भी बगावती रूख अपनाया है।

श्री बिरला से मिलने वाले सांसदों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे भी शामिल हैं। उधर पार्टी के लोकसभा में शिव सेना के नेता सदन विनायक राउत को इसकी भनक संभवत पहले ही लग गयी थी इसलिए उन्होंने सोमवार को ही एक पत्र लिखकर बिरला से अनुरोध किया था कि उनके अलावा पार्टी की ओर से किसी अन्य के पत्र को स्वीकार नहीं किया जाये।

Leave a Reply