कोलंबो। श्रीलंका की जनता ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ बगावत कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास घेर कर तोड़फोड़ की है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे परिवार सहित घर छोड़कर भाग गए हैं। श्रीलंका के रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने की पुष्टि की गयी है।
राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा का संकेत
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शनिवार को संकेत दिया कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था, हालांकि वह वहां से निकल गए थे।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री रानिल से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई पार्टी नेताओं की बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय का वह सम्मान करेंगे। राष्ट्रपति कहां है इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि वह किसी सैन्य इकाई के साथ हैं।