बिहार जदयू के वरिष्ठ नेता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर बोला तीखा हमला
अशोक चौधरी ने कहा-मुख्यमंत्री की कृपा से ही वह दो बार राज्यसभा गए
पटना । जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर तीखा हमला बोला। चौधरी ने सिंह की कार्यक्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बिना आरसीपी सिंह कुछ नहीं हैं। मुख्यमंत्री की कृपा से ही वह दो बार राज्यसभा गए।
मंत्री ने जदयू में गुटबाजी की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। मुख्यमंत्री ही सर्वमान्य नेता हैं ।
चौधरी ने चुटकुले कहा कि श्री सिंह पहले क्या थे और किस पार्टी में थे, बिना मुख्यमंत्री की कृपा के 5-10 हजार लोग भी उनके कार्यक्रम में नहीं जुट सकते हैं। ऐसे में उनका बयान देना कि राजनीति में वह अपने दम पर हैं यह हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि श्री सिंह भविष्य में क्या करेंगे यह पता नहीं हैं लेकिन फिलहाल वह पार्टी में हैं। चूंकि उन्होंने स्वयं ही माना है कि वह प्रधानमंत्री की कृपा से केंद्र में मंत्री बने हैं यह बात सही है। इससे यह साफ हो गया कि बगैर मुख्यमंत्री कुमार के कंसेंट के ही वह मंत्री बन गए।