इंफाल। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार आधी रात हुए भीषण भूस्खलन में प्रादेशिक सेना (टीए) के दो जवानों की मृत्यु हो गई जबकि 13अन्य को बचाया लिया गया। इसके अलावा 20 लोग लापता हैं।
सेना, असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मौसम साफ होने पर बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस दुर्घटना में दो दम्पती और एक बच्चे के लापता होने की भी सूचना है। इंफाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर नोनी जिले में बहने वाली ईजी नदी भी इससे से अवरुद्ध हो गयी।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने वाली एक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना के जवानों को नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास तैनात किया गया था। इसी दौरान उनका शिविर भूस्खलन की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर उपलब्ध अभियन्ता और उपकरणों को बचाव कार्यो में लगाया गया है।सभी घायलों का इलाज नोनी में सेना की चिकित्सा इकाई में किया गया। गंभीर रूप से घायलों को इंफाल भेजा जायेगा। ताजा भूस्खलन और खराब मौसम के चलते राहत तथा बचाव कार्यो में में बाधा आ रही है। बचाव कार्यो के लिए हेलीकॉप्टर और कर्मियों ने तैयारियां शुरु कर दी है।