देहरादून ।उत्तराखंड परिवहन को बड़ा झटका लगा है।दिल्ली जाने वाली रोडवेज की 200 बसें 1 अक्टूबर से दिल्ली नहीं जा पाएंगी। केवल 50 बसें ही दिल्ली जाएंगी।
दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त ओपी मिश्रा ने उत्तराखंड परिवहन निगम को एक पत्र भैजा है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एनजीटी ने यह निर्देश दिए थे कि 1 अप्रैल 2020 से दिल्ली में bs-4 वाहनों की खरीद फरोख्त नहीं होगी केवल bs-6 वाहन ही संचालित होंगे इसके साथ ही एनजीटी ने निर्देश दिए कि 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को एनसीआर में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पत्र में बताया गया कि दिल्ली का पूरा सार्वजनिक परिवहन सीएनजी आधारित हो चुका है लिहाजा 1 अक्टूबर से दिल्ली में किसी भी राज्य की bs4 बस को एंट्री नहीं दी जाएगी। केवल bs-6 रोडवेज बसें ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकती हैं। जिसके बाद इस पर निगम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है दिल्ली रूट पर करीब 250 बसें संचालित होती है इनमे से मुश्किल से 22 वोल्वो और कुछ अनुबंधित मिलाकर 50 के लगभग बसे बच जाती हैं जो इन मानकों पर खरी उतरती है जिसके बाद इसके लिए अब निगम 140 से अधिक बसें खरीदने को लेकर टेंडर निकाल चुका है।
Very sad