एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे को अल्टीमेटम, बीजेपी से गठबंधन नहीं तो टूट कर रहेगी पार्टी

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति सियासत में पॉलीटिकल ड्रामा चलता रहा है। एकनाथ शिंदे अपने साथ शिवसेना और कई निर्दलीय विधायकों के साथ सूरत एक होटल हैं। शिवसेना उन्हें मनाने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उस कोशिश का सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है।

इस बीच एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि या तो बीजेपी से गठबंधन कर लीजिए नहीं तो पार्टी में टूट होकर रहेगी।
शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर ने सूरत में डेरा डाले हुए एकनाथ शिंदे से मुलाकात भी की है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे चली इस मुलाकात में शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर करीब 10 मिनट बात भी की है।

इस बातचीत में शिंदे ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि अगर पार्टी का विभाजन रोकना है तो बीजेपी के साथ गठबंधन कर लीजिए। इस दौरान शिंदे ने यह भी कहा है कि उन्हें सीएम पद का कोई लालच नहीं है। शिंदे ने इस बातचीत के दौरान दावा किया है कि उनके पास 35 विधायकों का समर्थन है।

Leave a Reply