कृषि विज्ञान केन्द्रों में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

देहरादून। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अल्मोड़ा परिसर, प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग, कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैऱ़ में 21 जून, 2022 को प्रातः आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मी कान्त के निर्देशन में किया गया।

अल्मोड़ा परिसर में योगाभ्यास प्रारम्भ करने से पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. पंकज कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को काॅमन योग प्रोटोकाल से सम्बन्धित दिश-निर्देशों के बारे में बताया। योगाभ्यास का आरम्भ प्रार्थना के साथ हुआ एवं इसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा़ॅ मिश्रा ने हल्का-फुल्का व्यायाम, योगासान, कपालभाति, प्राणायाम व ध्यान आदि करवाये।

कार्यक्रम का समापन संकल्प एवं शांति पाठ के साथ हुआ। अल्मोड़ा में कार्यक्रम का संचालन प्रधान वैज्ञानिक डा़ॅ पंकज कुमार मिश्रा, हवालबाग में वैज्ञानिक डाॅ़ अमित उमेश पश्चापुर, कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैऱ़ में प्रभारी डा. कमल कुमार पाण्डे एवं कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ में प्रभारी डाॅ़ सी एस राघव ने किया।

योगाभ्यास में संस्थान एवं दोनों केवीके के 153 (एक सौ तिरेपन) कर्मचारियों ने अपने परिवार के सदस्यों सहित भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में योगाभ्यास जारी रखने का संकल्प लिया एवं योगाभ्यास को युवाओं एवं बच्चों में लोकप्रिय बनाने हेतु प्रयत्न करते रहनेे का भी भरोसा दिलाया। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण संस्थान के बहुत से कर्मचारियों ने अपने परिवार के सदस्यों सहित घर पर ही योगाभ्यास किया।

Leave a Reply