राष्ट्रपति चुनाव :  भाजपा ने बनायी 14 सदस्यीय टीम, शेखावत को बनाया गया समन्वयक

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के प्रबंधन के लिए भाजपा ने 14 सदस्यीय टीम का गठन किया है। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को इस टीम का समन्वयक बनाया गया है।

टीम में शेखावत सहित छह केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनावाल, अर्जुनराम मेघवाल और डॉ. भारती पवार, भाजपा के तीन राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सी.टी.रवि और तरुण चुघ, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डी के अरुणा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वनती श्रीनिवासन, भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और पार्टी की असम इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. राजदीप रॉय शामिल किये गये हैं।

भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों और विपक्षी पार्टियों से बातचीत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अधिकृत किया था।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार 29 जून को नामांकन करने की अंतिम तिथि है।

30 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जुलाई को नाम वापस लिये जा सकते हैं तथा आवश्यक होने पर 18 जुलाई मतदान कराया जाएगा। 25 जुलाई को नये राष्ट्रपति कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply