नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी रही और में उन्हें शुक्रवार को फिर बुलाया गया है।
इधर कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने कुछ समय के लिए कांग्रेस मुख्यालय परिसर में प्रवेश किया और वहां से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
इसके बाद बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही पार्टी ने तुगलक रोड थाने में भी शिकायत भी दर्ज कराई। राहुल गांधी के लगातार तीसरे दिन ईडी के समक्ष पेश होने से नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया।
हालांकि पहले दो दिनों की भांती आज राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय नहीं आये और वह सीधे ईडी कार्यालय चले गये। गत दिनों की तुलना में आज कांग्रेस कार्यालय पर भीड़ कम थी क्योंकि पुलिस ने ज्यादा लोगों अनुमति नहीं दी थी। अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मार्ग को दोनो ओर से अवरुद्ध कर दिया गया था। कार्यालय में पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यालय के अन्दर धरना दिया।
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक दिया और हिरासत में ले लिया। महिला पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह ही राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने भी मार्च निकालने का प्रयास किया जिन्हे गेट के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया।
कुछ पुलिसकर्मी कार्यालय परिसर में कार्याकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए कुछ देर के लिए अन्दर चले गये थे। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई सहित कई वरिष्ठ नेता गेट पर बैठ गये और धरना दिया।