बस्ती ।भाजपा पर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं से नौकरी का वादा करने वाली केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारे बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर कर रही हैं।
श्री यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार रोजगार देने की जगह बेरोजगारी दे रही है। महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के समय कह रहे थे कि 100 दिनों मे भर्ती निकाल कर रोजगार देंगे लेकिन अपना संकल्प पत्र भूल गए है।
इन्हें अपने संकल्प पत्र को पढ़ना चाहिए और जनता के बीच बीच मे बताना चाहिए कि संकल्प पत्र के आधार पर कितना कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा शैली कुछ अलग है। इन लोगों को अपने लिए अलग से सलाहकार नियुक्त कर लेना चाहिए जिससे समय-समय पर सलाहकारों द्वारा भाषा शैली में सुधार किया जा सके।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी जांच की निंदा करते हुये उन्होने कहा कि यह दोहरी राजनीति है, सपा इसकी कड़ी निंदा करता है। अगर काग्रेंस की सरकार ने कोई गलत काम किया है तो भाजपा को उसका उदाहरण नही बनना चाहिए,पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम है। इनका ‘ला’ कहीं और है ‘आर्डर’ कहीं और है।
महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है। योगी सरकार सिर्फ अपने लोगों को खुश करने के लिए कार्य कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के की बात करते थे लेकिन भूल गए हैं युवाओं को रोजगार देना है तो दूर उनके बारे मे सोचते भी नही है।
उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में सरकारी भवन ,एयर पोर्ट,भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बिक रही है और रेलवे बिकने के कगार पर है। भाजपा अपनों के लिए कार्य कर रही है। भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है।