नयी दिल्ली। कांग्रेस के तीन-तीन कद्दावर नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया। इन तीन नेताओं में सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल और कपिल सिब्बल का नाम शामिल हैं।
इसी बीच पूर्व कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ ने ग्रैंड ओल्ड पार्टी को सुधरने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अगर कमियों को दूर नहीं किया तो विपक्ष का तमगा भी खो सकती है। सुनील जाखड़ ने बताया कि कांग्रेस को देखना चाहिए कि ऐसे अनुभवी नेता और कार्यकर्ता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं। अगर वे देश के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं करते और पार्टी की कमियों को दूर नहीं कर सकते हैं तो वे विपक्ष होने का तमगा भी खो सकते हैं।आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहते भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। दरअसल, कांग्रेस नेता राज के वेरका, गुरप्रीत एस कांगड़, बलबीर सिंह सिद्धू, केवल एस ढिल्लों, सुंदर शाम अरोड़ा, कमलजीत एस ढिल्लों और शिअद नेता बीबी मोहिंदर कौर जोश और सरूप चंद सिंगला, मोहाली के मेयर अमरजीत एस सिद्धू के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
Prev Post
Next Post