हल्द्वानी । चम्पावत में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के चुनाव प्रचार से हरिद्वार लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं हल्द्वानी हाईवे की दुर्दशा से अपने आक्रोश को नहीं रोक सकें।
उन्होंने कुछ देर बीच सडक़ में धरना दिया और बाद में हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
बृहस्पतिवार को रावत ने यह पोस्ट खुद ही सोशल मीडिया में पोस्ट की। वे बीच हाईवे में अपनी गाड़ा के पास ही धरने पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चम्पावत में चुनाव प्रचार के बाद उनका काफिला लालकुआं को क्रास करते हुए आगे बढ़ा। इस बीच लालकुआं और हल्द्वानी के बीच हाइवे में जगह-जगह भारी गड्डों को देखर नाराज हो गए।
उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी साइड पर की और वे धरने पर बैठ गए। बाद में कार्यकर्ताओं के अनुनय विनय के बाद उन्होंने धरना तोड़ा और वे गौलापार सर्किट हाउस चले गए। यहां अल्म विश्राम के बाद सीधे हरिद्वार रवाना हो गए।