रोटेशन के आधार पर किया जा रहा घोड़े-खच्चरों का संचालन

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के संचालन से हो रही अव्यवस्थाओं एवं जाम की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत एवं जीमैक्स को रोटेशन के आधार पर घोड़े-खच्चरों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ यात्रा मार्ग में अधिक संख्या में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के कारण पैदल चल रहे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का जी मैक्स की ओर से रोटेशन के आधार पर घोड़े-खच्चरों का संचालन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें प्रथम दिन जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के घोड़े-खच्चरों का संचालन किया गया तथा दूसरे दिन मंगलवार को को रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी तथा बुधवार को रुद्रप्रयाग एवं अन्य जनपदों से आए घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह रोटेशन क्रमवार चलता रहेगा, ताकि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो और यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होती रहे।

उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा मार्ग में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चरों एवं हॉकरों का चैकिंग अभियान करते हुए चालान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक बिना रजिस्ट्रेशन के घोड़े-खच्चरों एवं हॉकरों का कुल 136 चालान किए गए हैं, जिससे 68 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।

Leave a Reply