नैनीताल। नैनीताल में फड़ वाले खुद को बेचारा बताकर प्रशासन के साथ हमेशा चूहे-बिल्ली का खेल खेलते रहते हैं। पालिका-प्रशासन हो चाहे उच्च न्यायालय के आदेश, उन्हें किसी की परवाह नहीं।
खुद को कभी गरीब बेचारे तो कभी धार्मिक आधार पर सताये हुए बताकर फायदा उठाना कोई इनसे सीखे। न समय न ही स्थान के नियम इनके लिए कोई मायने रखते हैं। और अब तो हद हो गई।
खुलासा यह हुआ है कि कुछ लाइसेंसधारी फड़ वाले अपनी नियत जगह तो अन्य को किराये पर फड़ लगाने को दे रहे हैं और खुद दूसरी गैरनियत जगह पर फड़ लगाते हुए मिले हैं।
बुधवार को फड़वालों पर कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में मल्लीताल के साथ ही तल्लीताल पुलिस ने भी उनके विरुद्ध अभियान चलाया और उन्हें ऐसा करने व गंदगी पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।
आगे देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की चेतावनी का उन पर कोई प्रभाव पड़ता भी है या नहीं।