नैनीताल । चुनावों को देखते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को बंद कर दिया गया है। सीमा पर कोई आवाजाही नहीं होगी। दोनों देशों के बीच अब सीमा को 14 मई को खोला जायेगा।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की ओर से बताया गया कि नेपाल में आगामी 13 मई को चुनाव होने हैं। नेपाल के खलंगा दार्चूला के प्रमुख जिला अधिकारी की ओर से नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव के लिये दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने की मांग की गयी है।
उन्होंने बताया कि नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव की खातिर दोनों देशों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा को मंगलवार 10 मई से 13 मई शाम सात बजे तक बंद करने के निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं।
इस अवधि में सीमा पर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। साथ ही सीमा पर चौकसी भी बढ़ायी जायेगी। अब अंतरराष्ट्रीय सीमा को 14 मई को खोला जा जायेगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच एक संयुक्त बैठक नेपाल में सम्पन्न हुई थी। तब भी नेपाल की ओर से भारत के अधिकारियों से नेपाल में चुनाव की खातिर सीमा को बंद करने का अनुरोध किया गया था।