इटावा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कर्नाटक के पर्यटकों से भरी एक बस और कंटेनर की टक्कर मे दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे भर्ती करा दिया गया है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे में कर्नाटक राज्य के दो पर्यटकों की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया है और घायलो के बेहतर उपचार के निर्देश दिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कर्नाटक के 50 के आसपास पयर्टक दिल्ली,मथुरा,आगरा घूमने के बाद अयोध्या,बनारस की ओर जा रहे थे कि सुबह करीब साढे चार बजे बस बराबर चल रहे कंटेनर से टकरा गई।
इस हादसे में बिट्ठल मारुति और उनकी पत्नी सुलोचना निवासी बुखोकुल थाना सेकेश्वर जिला बेलग्राम कर्नाटक की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए हैं। उन्होने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया ।
एम्बुलेंस और सरकारी पुलिस जीप के माध्यम से सभी घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। बस कर्नाटक की टूरिस्टों से भरी हुई थी और वह दिल्ली घूमने के बाद वाराणसी घूमने जा रहे थे। जहां से वापस वह कर्नाटक के लिए रवाना हो जाते, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
हादसे में सुमन पत्नी बडो शिंदे, विनीता पत्नी रामदेव काकड़, सुशीला पत्नी जीपति कनझे, सुरपाल कापडे पुत्र मारुति, शांता बाबू मोप्लें पुत्र बाबू अलूर, इंदु बाई पत्नी रामचंद्र, बालू इटोवा सिंधे पुत्र इटोवा, कंचन विजय कावले पत्नी विजय कावले, लक्ष्मी पत्नी सरेगो, बाबूराम बाबर पुत्र राम रांशिंग, मृगदेव पुत्र संदीप वावर निवासीगण थाना सकेवर जिला बेलगांव कर्नाटक 12 लोग घायल हो गए हैं।