बलिया । पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तीन पत्रकार को आजमगढ़ जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिये गये। बलिया पहुंचने पर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जगह-जगह पर पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता का स्वागत किया गया।
इस बीच पत्रकारों के आन्दोलन का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर नें जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर समर्थन किया। गौरतलब है कि अजीत ओझा , दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता नगरा व उभांव थाना में दर्ज अन्य मुकदमे में भी आरोपित थे।
जिला जज न्यायालय ने तीन दिन पहले नगरा व उभांव थाना में दर्ज मुकदमे में तीन गिरफ्तार पत्रकारों अजीत ओझा , दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता की जमानत मंजूर कर लिया था। दोनों थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने विवेचना के दौरान पत्रकारों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की आरोपित धाराएं हटा ली है।
पत्रकार अब आई टी एक्ट व परीक्षा अधिनियम की धाराओं में ही आरोपित हैं । जिला जज न्यायालय गिरफ्तार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ब्रजेश मिश्र की जमानत याचिका पर अब 27 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की गत 30 अप्रैल को होने वाली अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था ।
इस मामले में पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ब्रजेश मिश्र , तीन पत्रकार अजीत ओझा , दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता सहित कुल 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निरस्त परीक्षा गत 13 अप्रैल को सम्पन्न हुई है।