टुक-टुक लूट का पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार

टनकपुर । क्षेत्र में गत 1 फरवरी को हुई टुक-टुक रिक्शा लूट का स्थानीय पुलिस द्वारा खुलासा कर तीन आरोपियों को मय सामान के गिरफ्तार कर लिया है जबकि उक्त घटना में शामिल एक अन्य फरार बताया गया है।

मालूम हो कि गत 10 अप्रैल को 3 अज्ञात सवारियों द्वारा पूरन लाल पुत्र खुशाली राम निवासी वार्ड नंबर 9 घसियारी मंडी टनकपुर के टुक-टुक में सवार हो बनबसा छोड़ने को कहा गया था।

उक्त लोगों द्वारा टुकटुक चालक को बनबसा पाटनी चौराहे पर पाउडर जैसा पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया गया और उसका डीएल, आधार कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड, टुकटुक चोरी कर उसे जगपुड़ा पुल पर छोड़ कर चले गए।

इस संबंध में थाना टनकपुर में वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर उपनिरीक्षक सोनू सिंह बोरा द्वारा विवेचना शुरू की गई।

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की सहायता से घटना को अंजाम देने वाले रामबाबू पुत्र नोखेलाल निवासी बजरिया बमनिया थाना गजरौला जिला पीलीभीत, रामकुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी नौगांव पकडि$या थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत छोटे खान पुत्र अतीक निवासी पसियापुर मोहल्ला थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत (उ.प्र.) को चकरपुर जंगल से चोरी के माल, चुराए गए टुकटुक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में घटना में अपने साथ महिपाल उर्फ बाबा यादव पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम ढकिया थाना सिंगोली जिला शाहजहांपुर (उ.प्र.) को भी संलिप्त होना बताया गया है। जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार है।

जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वही आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। बाद में तीनो को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply