चीन की राजधानी बीजिंग में संक्रमण में आयी तेजी ,लॉकडाउन को लेकर दहशत

नयी दिल्ली। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना संक्रमण में अचानक आयी तेजी से लोगों में सख्त लॉकडाउन की आशंकाओं को लेकर दहशत पैदा हो गई है।  सरकार ने बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरु कर दिये हैं।

शंघाई में इस तरह की स्थिति पहले से ही है। चाओयांग जिले में एक सप्ताह में कोरोना के 26 नये मामले सामने आये हैं जो देश में कोविड के नये प्रसार में सबसे अधिक है।

कोविड-19 के बहुत तेजी से पैर पसारने से लोगों में अफरातफरी मच गई। सुपरमार्केट और दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखीं जा सकती हैं। लोगों में डर है कि शंघाई की तरह राजधानी के भी हालात हो जायेंगे और लॉकडाउन में लोगों को अपने घरों में भूखे -प्यासे तड़पना पड़ेगा।

इस बीच आवश्यक आपूर्ति का स्टॉक करने की हड़बड़ी के बीच, राजधानी के प्रमुख सुपरमार्केट ने अपने खुलने का समय बढ़ा दिया है।

शहर के रोग निवारण दल ने एक बयान जारी करके कहा है कि सर्वाधिक आबादी वाले जिले चाओयांग में सभी 35 लाख लोगों का सामूहिक परीक्षण किया जाएगा। इसे तीन चरणों में पूरा किया जायेगा।

Leave a Reply