दरगाह और मस्जिदों में भगवा झंडा फहराने का मामला तूल पकड़ा
मौलानाओं ने दी कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी । कई दरगाह, मस्जिदों में जबरन भगवा झंडा फहराने और आपत्तिजनक नारे के खिलाफ मौलाना भी मुखर हो गए है। उन्होंने अराजकता फैला रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यह मांग उलमा व अवाम-एप हल-ए-सुन्नत हल्द्वानी-काठगोदाम ने एक ज्ञापन में की है।
यह ज्ञापन 16 अप्रैल को दरगाह शेर अली बाबा काठगोदाम के सामने कुछ लोगों ने जबरन भगवा झंडा और आपत्तिजनक नारे लगाकर शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने की कोशिश के खिलाफ दिया गया है। इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह चेतावनी मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपे ज्ञापन में दी है। इस मौके पर शहर इमाम शेख मो. आजम, मुफ्ती मो. जाकिर खान, मौलाना सैयद इरफान रसूल, मो. इरफान, मो शादाब, नाजिम अंसारी, आरिश, साजिद आदि शामिल रहे।