अनुभव और जोश से मजबूत होगी कांग्रेस : प्रदीप

कांग्रेस हाईकमान का जताया आभार, कुमाऊं और गढ़वाल के चश्मे से न देखने की नसीहत

हल्द्वानी । कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दावा किया है कि कांग्रेस हाईकमान ने युवा नेतृत्व एवं अनुभव को वरीयता दी है। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाकर कांग्रेस को मजबूत करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में जोश और अनुभव एक साथ काम करेंगे और इससे भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस नए फैसले को कुमाऊं और गढ़वाल के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है।
टम्टा ने कहा कि विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक करन मेहरा युवा चेहरे हैं। दोनों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनकर पिछड़े दलित समाज में विश्वास की नई किरण पैदा कर दी है।
उन्होंने कहा कि तीनों नेता मिलकर काम करेंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का इससे पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि यशपाल के राजनीतिक अनुभव का जन समस्याओं के समाधान में मौका मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply