यूरोपीय देशों में बढ़ा कोरोना का खतरा, अलर्ट पर भारत सरकार

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से भारत में राहत है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। देश में इस समय 30 हजार से भी कम कोरोना के एक्टिव केसेस हैं लेकिन इस समय दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में जिस तरह से कोरोना के मामले में तेजी है उसे देखते हुए भारत सरकार  अलर्ट  पर है। केंद्र ने चीन और यूरोपीय देशों में केसेस बढ़ने के बाद राज्यों को चिट्ठी लिखी और संक्रमण दोबारा न फैले इसके लिए सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि अगर कोरोना का कोई वेरिएंट फैलता है। तो समय से इसका पता लगाया जाए और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए।उन्होंने कहा कि राज्यों को एक बार फिर से लोगों में आवश्यक जागरूकता पैदा करनी चाहिए। सभी सार्वजनिक क्षेत्रों, सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना चाहिए।

Leave a Reply