उप्र मतगणना: भाजपा 249 और सपा 111 सीट पर आगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिये गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती चार घंटे के दौरान 399 सीटों के रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा ने 249 और सपा ने 111 सीटों पर बढ़त बना ली है।

चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के शुरुआती रुझान में 249 सीट पर भाजपा और 111 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं।

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार पल्लवी पटेल से 2144 वोट से पीछे हो गये। वहीं पूर्व वन मंत्री और सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय राजभर से 2403 मतों से पीछे चल रहे हैं। मतगणना के रुझान के मुताबिक भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 12 एवं निषाद पार्टी 05 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 08 एवं सुभासपा एक 03 सीट पर आगे चल रही है।

इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा के उम्मीदवार 05 सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सीट पर और जद यू 01 सीट पर आगे चल रही है। ये रूझान डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती के आधार पर जारी किये गये हैं। अभी तक किसी सीट का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

Leave a Reply