उत्तरकाशी। अतुल्य गंगा साइक्लोथॉन 2022 की टीम सोमवार को उत्तरकाशी पहुंची। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में पहुंचे टीम के सदस्यों ने बताया कि गंगा नदी के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए 2 0 साइकिल चालकों की टीम गंगोत्री से बंगाल में गंगा सागर तक साइकिल यात्रा करेंगे। दो मार्च से दो अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर कर रहे हैं।
अभियान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने बताया कि 20 साइकिल चालकों की एक टीम गंगा कायाकल्प के लिए लोगों की भागीदारी के संदेश के साथ गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक 2850 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान लोगों को गंगा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में गंगा नदी के अस्तित्व पर लगातार खतरा मंडरा रहा है, जिसको लेकर सतर्कर्ता की आवश्यकता है। जनरल कलेर हाल ही में एक सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं और अब उन्होंने साइक्लोथॉन के जरिए युवाओं को नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आमजनमानस से वृक्षारोपण, स्वामित्व की भावना और सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया जाएगा। इस अवसर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कर्नल अमित बिष्ट ने गंगा पुनर्जीवन के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा संस्.ति और सभ्यता की संवाहक है, जिसको लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी हो गया है।