प्रदेश की सुरक्षा और विकास के यंत्र विकसित किया है :योगी

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  बेलवार में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा की सपा के लोगों को हमने बताया है कि प्रदेश की सुरक्षा और विकास के लिए हमनें एक यंत्र विकसित किया है। वह यंत्र सड़क भी बना रहा है और माफिया की छाती पर चढ़कर प्रदेश को लुटने से भी बचा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश माफिया, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों के हाथों लुटने से बचेगा तभी विकास कार्य चारों तरफ होंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुलडोजर का बेहतरीन उपयोग किया है और इस बेहतरीन उपयोग के लिए दमदार सरकार चाहिए।  योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है।

काशी में विश्वनाथ मंदिर भव्यतम रूप में निखरा है। मथुरा.वृंदावन संवर रहे हैं। श्रृंगवेरपुर में निषादराज का तथा बहराइच में महाराजा सुहेलदेव पासी का भव्य स्मारक बन रहा है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। हर तरफ सड़कें बन रही हैं। सबको भरपूर व मुफ्त राशन और पर्याप्त बिजली मिल रही है।

सपा के लोग परेशान है कि आखिर इन विकास कार्यों के लिए पैसा कहां से आ रहा है। मैंने उनसे पूछा था कि तुम भी सरकार में थे तो तुम क्या कर रहे थे। सपाइयों का कहना है कि उन्होंने विकास के नाम पर कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल बनवाई है। तरकुलानी रेगुलेटर, बड़े पुलों, तमाम सड़कों, एम्स, खाद कारखाने के निर्माण आदि का विस्तार से उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सारे विकास कार्य एक नई कहानी कह रहे हैं। इसके लिए नीयत साफ होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पांच सालों में जनकल्याण के अनेक कार्यों का उल्लेख करने के साथ ही आने वाले समय की योजनाओं को भी जनता के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि अभी हम प्रदेश के एक करोड़ नौजवानों को मुफ्त में स्मार्टफोन व टैबलेट दे रहे हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाकर दो करोड़ करेंगे। इसके साथ ही डिजिटल एसेस मुफ्त देंगे ताकि पढ़ाई के लिए नौजवान पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना पड़े। भाजपा सरकार आने वाले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरीए रोजगार या स्वत: रोजगार से जोड़ने जा रही है।

Leave a Reply