राज्यपाल ने दिए त्वरित ट्रायल तथा पैनल व्यवस्था में प्रभावी सुधार के निर्देश

देहरादून। उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राजभवन में कारागार सुधार समिति की बैठक में राज्य में जेल सुधारों पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए कि राज्य के कारागारो के आंतरिक वातावरण, प्रबंधन तथा प्रशासन में सुधार के प्रयास किए जाने चाहिए।

राज्यपाल ने त्वरित ट्रायल तथा पैनल व्यवस्था में प्रभावी सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेलों में वातावरण को सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदियों की सुरक्षा एवं मानवाधिकारों से संबंधित मुद्दों पर संवेदनशीलता से विचार किया जाना चाहिए।

लेफ्टिनेंट जरनल (सेवानिवृत्त) सिंह ने कहा कि जेल में कैदियों के लिए आवश्यक कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि रिहाई के बाद  वह आत्मनिर्भर बन सकें तथा आत्म सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।

Leave a Reply