उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव:  देवरिया में बिहार सीमा पर विशेष चौकसी

देवरिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देवरिया जिले में बिहार सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये है। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरूण भटनागर ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर किये जा रहे कामकाज का निरीक्षण किया।

उन्होने बिहार सीमा से सटे मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, रैम्पवे, विद्युत उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक वोटर फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित पहलुओं पर भी व्यापक चर्चा करते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और कहा कि चुनाव के दौरान अंतर राज्यीय सीमा से होने वाली आवाजाही पर विशेष चौकसी बरती जाए।

Leave a Reply