कांग्रेस ने लगाया भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

दिया धरना, पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

नैनीताल। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र रौतेला पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया और पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।

पढ़े-गोवा में थम गया विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल

हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी पर मतदान से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि डॉ. रौतेला लोगों को घर बुला कर पैसे बांट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डॉ. रौतेला आधार कार्ड देखकर लोगों को पैसे बांट रहे हैं। उनके समर्थक भी इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पैसे तथा शराब के बल पर मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है।

पढ़ें-प्रियंका ने प्रधानमंत्री से किया सवाल- कब तक असल मुद्दों से…

इसके बाद हल्द्वानी की रिटर्निंग अधिकारी ऋचा सिंह ने उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।

Leave a Reply