नयी दिल्ली। हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास फाटक को मुंबई की धारावी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिंदुस्तानी भाऊ पर आरोप है कि उन्होंने कुछ छात्रों को महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के पास इकट्ठा होने के लिए उकसाया है। ये छात्र वर्षा गायकवाड़ के आवास के बाहर इकठ्ठा हुए और कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।
भाऊ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोशल मीडिया प्रभावित विकास फाटक, जिसे ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है, को धारावी पुलिस ने धारावी में छात्रों के विरोध के सिलसिले में कल 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर कोविड -19 के मद्देनजर गिरफ्तार किया है। हिंदुस्तानी भाऊ ने कथित तौर पर छात्रों को भड़काते हुए उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।