पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान मिले 4063 कोरोना संक्रमित के मुकाबले लगभग दो गुना 7454 पॉजिटिव स्वस्थ हो गए लेकिन 11 संक्रमितों को जान गंवानी पड़ी।
स्वास्थ्य विभाग ने कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 54 हजार 10 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 4063 नये मामले सामने आए। वहीं, इस अवधि में मिले संक्रमितों से लगभग दो गुना 7454 लोग स्वस्थ हुए हैं। लेकिन, 11 पॉजिटिव ने अपनी जान गंवा दी। इससे राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12156 हो गई है।
पिछले चौबीस घंटे में पटना जिले में सबसे अधिक 999 पॉजिटिव मिले हैं लेकिन मंगलवार के मुकाबले मामले में कमी आई है। जिले में कल 1218 संक्रमितों की पहचान की गई थी। इसके अलावा समस्तीपुर में 296, पूर्णिया में 218, भागलपुर में 214, कटिहार में 157, मधेपुरा में 142, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 136-136, बेगूसराय में 133, सारण में 126, नालंदा में 122, पूर्वी चंपारण में 106, मुंगेर में 101, पूर्वी चंपारण में 97 और वैशाली में 96 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।
बांका में 67, मधुबनी में 64, औरंगाबाद में 61, भोजपुर और सीवान में 58-58, अररिया, गया और बक्सर में 53-53, गोपालगंज में 51, रोहतास में 46, सीतामढ़ी में 44, सुपौल में 43, जमुई में 42, शेखपुरा में 40, किशनगंज में 39, शिवहर में 34, अरवल में 30, सहरसा में 25, लखीसराय में 24, जहानाबाद में 19, खगड़यिा में 17, नवादा में 14 और कैमूर में 13 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। बिहार से बाहर के 36 पॉजिटिव मिले हैं।
विभाग ने बताया कि बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 94.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 30481 रह गई गई जबकि कल यह संख्या 33883 थी।