चीन: कैंटिन में विस्फोट में 16 की मौत, 10 घायल

नयी दिल्ली। चीन में वूलोंग जिले में  उप-जिला कार्यालय की एक कैंटीन में हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई है और 10 घायल हो गए हैं। यह हादसा दोपहर के बारह बजकर दस मिनट में हुआ।

दुर्घटना का कारण संदिग्ध गैस रिसाव रहा, जिससे तेज विस्फोट हुआ और फिर इमारत ढह गई। इसके मलबे में 26 लोग दबे रहे।  बाद में मलबे से बाहर लोगों को निकालने का काम पूरा कर लिया गया।

फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब विस्फोट हुआ तब लोग कैंटीन में खाना खा रहे थे।   दुर्घटना के कारणों की आगे जांच की जा रही है।

Leave a Reply