तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने कोरोना वायरस के नये रूप ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 30 दिसंबर की मध्य रात्रि से लेकर दो जनवरी मध्य रात्रि तक यात्रा पर प्रतिबंध लगाये हैं। सबरीमाला तथा शिवगिरी के लिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा प्रतिबंध से हालांकि छूट दी गयी है।
बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंध आज रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इकतीस दिसंबर की रात 11 बजे के बाद नये साल पर उत्सव मनाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
नये साल के उत्सव को देखते हुए रात को जहां भीड़ लगने की संभावना होगी, वहां क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी। विज्ञप्ति के अनुसार बार, क्लब, होटल तथा रेस्तरां अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे।