राहुल शुरू करेंगे पंजाब से कांग्रेस का प्रचार अभियान

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक रैली के माध्यम से राज्य विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि गांधी का उस दिन कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा और पार्टी के दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक कर उनके साथ विधानसभा चुनावों को लेकर सलाह मश्विरा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार मोगा राज्य के मालवा क्षेत्र में आता है और मालवा में विधानसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में मालवा क्षेत्र से 69 सीटें हैं जिनमें से 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 40 पर विजयी रही थी।

मालवा ने ही कांग्रेस की सत्ता की राह आसान की थी इसलिये पार्टी इस बार इस जिले से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर रही है। मोगा जिले में विधानसभा की 15 सीटें जिनमें से कांग्रेस को दस में जीत हासिल हुई थी।

Leave a Reply