कानपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण करते हुये कहा कि पिछली सरकारों ने अमूल्य समय को गंवा दिया क्योंकि उनकी प्राथमिकताओं में उप्र का विकास नही था।
उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बिना आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गये।
मोदी ने कहा कि अब योगी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है। इसलिए उप्र में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, उप्र में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई उंन्होने समय की कीमत को कभी नही समझा, अमूल्य समय को गंवा दिया उनकी प्राथमिकताओं में उप्र का विकास नही था।
आज डबल इंजन की सरकार बीते समय में हुये समय के नुकसान की भरपायी कर रही है।मोदी ने कहा कि देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे उप्र में बन रहा है, डेडीकेटिड फ्रेड कॉरिडोर भी उप्र में बन रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश को पहले अवैध हथियारों की गैंग के लिए बदनाम किया जाता था, आज वहां देश की रक्षा करने के लिए हथियार बन रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की सेवा का शुभारंभ किया।
इस रेल खंड पर यात्री आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर स्टेशन तक सफर कर सकेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शहरी आवास एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने योगी और पुरी के साथ स्वयं मेट्रो रेल का सफर तय कर कानपुर मेट्रो के पहले यात्री भी बने। इस अवसर पर मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से, उप्र के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है।
आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है। साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब जुड़ गया है। भ्रष्टाचार को पिछली सरकारों की सच्चाई बताते हुये मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ अपने और अपनों के भले के लिये काम करती थीं। इसी मंशा के कारण ही भ्रष्टाचार पनपता है।
उन्होंने पिछले दिनों कानपुर और कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के ठिकानों पर हुयी आयकर विभाग की छापेमारी का भी उल्लेख करते हुये अखिलेश का नाम लिये बिना कहा कि हाल ही में नोटो के जिस पहाड़ को लोगों ने देखा, वही उनकी सच्चाई है। मोदी ने कहा कि हर काम का श्रेय लेने वाले क्या अब बरामद हुये धन का भी श्रेय लेंगे।
उन्होंने तंज कसते हुये कहा,बीते दिनों जो बक्से भर भर के नोट मिले हैं,उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। 2017 से पहले जो भ्रष्टाचार का इत्र उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में छिड़क रखा था, अब उसका क्रेडिट लेने ये लोग नहीं आ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं। कानपुर मेट्रो और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार ने ही इसका लोकार्पण भी किया।
मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाबदेही के साथ उप्र को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें पूरा करना जानती है। कौन सोच सकता था कि उप्र में बिजली के उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन तक में सुधार हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने उप्र में मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का भी ब्यौरा पेश करते हुये कहा कि साल 2014 से पहले, राज्य में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई मात्र नौ किलोमीटर थी। वहीं, साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो रूट की लंबाई बढ़कर 18 किलोमीटर हो गयी। इसके बाद आज कानपुर मेट्रो को मिला दें तो उप्र में मेट्रो रूट की दूरी अब 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि उप्र को असंतुलित एवं असमान विकास से निजात दिलाते हुये राज्य में डबल इंजन की सरकार यहां की जरूरतों को समझते हुए, दमदार काम कर रही है। मोदी ने कहा, करोड़ों घरों में पहले पाइप से पानी नहीं पहुंचता था। आज हम हर घर जल मिशन से उप्र के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं।