देहरादून । उत्तराखंड भाजपा में नया हलचल बढ़ गया है । कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करने के बाद भाजपा में हलचल बढ़ गई है।
कोटद्वार मेडिकल कालेज का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने से नाराज हरक सिंह रावत कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए। उनके विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सेमवाल के अनुसार रावत शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। चर्चा ये भी है कि कैबिनेट की बैठक के दौरान ही हरक ने इस्तीफा दे दिया। उधर, रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा छोड़ने की चर्चा है। काऊ को हरक सिंह के करीबियों में माना जाता है।हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी स्वीकृत योजनाओं को लटकाया जा रहा है। हरक सिंह रावत पहले कांग्रेस में थे।
कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए पिछले कुछ समय से सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे।