भारत ने न्यूज़ीलैंड पर विशाल जीत की हासिल 

मुंबई। रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के चार-चार विकेटों की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र ,में 167 रन पर ढेर कर 372 रन से विशाल जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया। भारत की यह लगातार 14 वीं घरेलू सीरीज जीत है ।

यह रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। आधी टीम कल ही पवेलियन लौट गई थी, जबकि आ­धी टीम ने आज पहले सत्र में ही घुटने टेक दिए। यह मैच एजाज पटेल के लिए याद रखा जाएगा, जिन्­होंने पहली पारी में 10 विकेट निकालकर इतिहास के पन्­नों में अपना नाम लिखवा लिया था।

दूसरी ओर, मयंक अग्रवाल जिन्­होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।

आज चार विकेट जयंत यादव ने चटकाए। वहीं अश्विन ने पारी का आखिरी विकेट लिया, जो उनका घरेलू जमीन पर 300वां टेस्­ट विकेट रहा। मयंक अग्रवाल को प्लेयर आफ द मैच और अश्विन को प्लेयर आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Leave a Reply