देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में दो स्थानों पर संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। संक्रमित लोगों में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 12 अधिकारी शामिल हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल (एफ.आर.आई.) एवं जी-2, बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन, सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों में सीमांकन किए स्थानों में ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में वर्ष 2020 में सबसे पहले एफआरआई के विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आये भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य में व्यापक स्तर पर संक्रमण फैला था।
अब जब राज्य में यह संक्रमण लगभग समाप्त हो रहा है, तब आज फिर 12 आईएफएस अधिकारी संक्रमित मिले हैं। इसी तरह, तिब्बती कालोनी में भी आज नये संक्रमित मिलने के बाद यहां कंटेन्मेंट जोन बनाने पड़े हैं। इन आईएफएस अधिकारियों में से चार अधिकारी दिल्ली से यहां लौटने के बाद बुधवार को ही अपने-अपने गृह राज्यों में जा चुके हैं।
इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के हैं जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन सबों की रिपोर्ट आज मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।