महिलाओं को 40 फीसद टिकट मामले में अनुपमा रावत के समर्थन में किशोर

2017 में 70 सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़वाने का दिया था सुझाव: किशोर

हरीश रावत के 2 फीसद टिकट पूर्व सैनिकों को देने के बयान का भी किया स्वागत
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महामन्त्री अनुपमा रावत के आगामी विधान सभा चुनाव में 40 फीसद महिला उम्मीदवार उतारने के बयान व उसके लिये किये जा रहे प्रयास का स्वागत किया है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 6 नवम्बर को राज्य के सभी राजनैतिक दलों के मुखियाओं, सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को इस बाबत सार्वजनिक अपील कर  प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश कांग्रेस के परिप्रेक्ष्य में की जा रही पहल को उत्तराखंड में भी लागू करने का आह्वान किया है।
उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की कोर कमेटी में भी उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 2017 के विधान सभा चुनाव में भी तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी व तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को सुझाव दिया था कि सत्ताधारी दल होने के नाते कांग्रेस को राज्य के सभी राजनैतिक दलों से सर्वानुमति बनाकर सभी 70 की 70 सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़वाना चाहिये और सम्पूर्ण महिला सरकार की एक नयी पहल गंगा-यमुना प्रसूता धरती तथा नारी विमर्श के सर्वोच्च आस्था स्थल उत्तराखंड से इसका उद्घोष करना चाहिये।
उपाध्याय ने राज्य के सबसे अनुभवी व वरिष्ठ राजनेता हरीश रावत के 2 फीसद टिकट देश की रक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को देने की मुहिम का भी स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि राज्य के अन्य राजनैतिक दल भी इस मुहिम का आदर व स्वागत करेंगे और अपने दल में इसको लागू करेंगे। उपाध्याय ने कहा कि टिहरी में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुरेश चंदेल के समक्ष भी उन्होंने इन मुद्दों को उठाया है और उन्हें विश्वास है यह मुहिम आगे बढ़ेगी। उपाध्याय ने कहा कि और कई महिला नेत्रियों ने इस मुहिम को समर्थन दिया है, लेकिन सत्तापक्ष और राज्य के महिला संगठन और सिविल सोसाइटी अभी इस पर मौन हैं और उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिये। उपाध्याय ने कहा कि महिला शक्ति का राज्य बनाने में अभूतपूर्व योगदान है और रामपुर तिराहे व मुजफ्फर नगर की घटनाओं के जख्म अभी भी तरो-ताजा हैं। उपाध्याय ने कहा कि राज्य  29 वर्ष का पूर्ण वयस्क हो गया है और विस चुनावों के इस विमर्श से हम खटीमा, मसूरी, मुजफ्फर नगर और श्री यन्त्र टापू के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Leave a Reply